मुंबई के नेपियन सी रोड पर मंगलवार सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर एक दस मंजिला रिहायशी इमारत की छठीं मंजिल पर आग लग गई। इमारत की ऊपरी मंजिल पर फंसी दो महिलाओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। इस घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। इस मामले में और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
गौरतलब है कि 21 अप्रैल को मुंबई नागपाड़ा में बेलासिस रोड पर रिपन होटल में भी भीषण आग लग गयी थी हालांकि जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया था। होटल की इस इमारत में 27 लोग फंसे हुए थे उन्हें भी समय रहते सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। बता दें कि इस होटल के लॉजिंग रूम में आग लगी थी, और आग की सूचना मिलते ही फायर फाइटिंग ऑपरेशन चालू हो गया था। जिसका प्रयोग कोरोना रोगियों के लिये क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिये किया गया था।